आतंकी हमले में ४१ लोग मरे और ५०० कैदी फरार
इराक में उग्रवादियों ने रविवार को दो जेलों पर हमला किया और दस घंटे तक चले संघर्ष में ४१ं लोग मारे गए और लगभग पांच सौ कैदी भाग गए।रविवार रात को बगदाद के उत्तर में ताजी और पश्चिम में अबू गरेब जेलों पर एक साथ मोर्टार और बम से हमले हुए।दोनों जेलों में करीब १० हजार कैदी थे और वहां से भागे कैदी आतंकवादी हैं।
Leave a Reply