चिकित्सा शिक्षा में जुड़ा एक और अध्याय
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के सातवें शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास रतलाम में 24 जुलाई को होने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में ग्राम बंजली में शाम 5.30 बजे शिलान्यास कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा करेंगे। विशेष अतिथि चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया होंगे।यह चिकित्सा महाविद्यालय 150 विद्यार्थी की प्रवेश क्षमता का होगा। इसके साथ 750 रोगी के इलाज के लिये सर्व-सुविधायुक्त अस्पताल की सुविधा भी होगी। चिकित्सालय निमाड़ और मालवा अंचल के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करेगा। राज्य की सीमा से लगे राजस्थान और गुजरात के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
Leave a Reply