अनुराग ठाकुर का बी.सी.सी.आई. अध्यक्ष बनना लगभग तय।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बी.सी.सी.आई. की मुम्बई में आज होने वाली विशेष बैठक में अनुराग ठाकुर का अध्यक्ष बनना लगभग तय है। श्री ठाकुर ने बोर्ड के सचिव पद से इस्तीफा देकर अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भरा।
बीसीसीआई में नये अध्यक्ष के चुनाव के लिए बोर्ड की एक स्पेशल जनरल मिटिंग आज होने वाली है। ठाकुर का चुनाव 2014 से 2017 तक का वर्तमान अध्यक्ष पद के कार्याकाल को पूरा करने के लिए किया जाएगा जोकि शशांक मनोहर के इस्तीफा के बाद रिक्त हुआ है। मनोहर हाल ही में आईपीएल के अध्यक्ष चुने जाने पर भी बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए थे। इस बार अध्यक्ष चुने जाने पर ठाकुर अपने विशेष अधिकार का उपयोग करते हुए महासचिव नियुक्त कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष अजय शिर्के बोर्ड के नये महासचिव चुने जा सकते हैं
Leave a Reply