समाज के प्रत्येक वर्ग को मदद
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार की योजनाएँ समाज के प्रत्येक वर्ग को हर परिस्थिति में मदद दे रही हैं। प्रदेश में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जितने विकास के कार्य हुए हैं, उतने प्रदेश में पिछले 60 वर्ष में नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान रतलाम जिले के ग्राम बिरमावल में 50 लाख की लागत से बनने वाले ग्रामीण हाट-बाजार के शिलान्यास के बाद जन-सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 3 किसान को उद्यानिकी विभाग द्वारा पॉली-हाउस निर्माण के लिये 5-5 लाख की सहायता राशि के चेक प्रदान किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस क्षेत्र की प्रस्तावित कोटेश्वर सिंचाई परियोजना के सर्वे कराये जाने की भी घोषणा की।
Leave a Reply