स्पेन में रेल दुर्घटना में ७८ लोगों की मौत
स्पेन में आज सेंटियागो दे कोम्पोस्तेला शहर के निकट हुई रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या ७८ हो गई है। इस दुर्घटना में घायल हुए एक सौ चालीस से अधिक लोगों को विभ्भिन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। दुर्घटना के समय रेलगाड़ी में करीब २२० यात्री सवार थे। आठ डिब्बो वाली यह रेलगाड़ी मैड्रिड से फेरोल जा रही थी। पिछले चार दशकों में हुआ स्पेन में यह सबसे भयानक हादसा है।
Leave a Reply