बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है।
बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। अब से थोड़ी देर पहले सेन्सेक्स नौ अंक की गिरावट के साथ 26 हजार 834 पर था। शुरूआती कारोबार में यह शुक्रवार के बन्द स्तर से 58 अंक चढ़कर 26 हजार 901 पर खुला था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी चार अंक घटकर आठ हजार 216 पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया 32 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 66 रूपये 93 पैसे का बोला गया। विदेशी फंडों की आमद के बीच निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली से रूपया मजबूत हुआ।
Leave a Reply