दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म फैसला पांच अगस्त तक स्थगित
दिल्ली में दिसम्बर में चलती बस में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले के पांच आरोपियों में से एक के बारे में पहला फैसला पांच अगस्त को सुनाया जाएगा। जुएनाइल अदालत ने हमले के समय १७ साल के एक किशोर के मामले की सुनवाई पूरी कर ली है। फैसला कल सुनाया जाना था, लेकिन इस किशोर पर अपराध की गंभीरता को देखते हुए वयस्क की तरह मुकदमा चलाए जाने की याचिका पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई बाकी होने के कारण नई तारीख तय की गई है।मुख्य आरोपी राम सिंह अपनी जेल की कोठरी में मृत पाया गया था। वह दुष्कर्म के दौरान आम तौर पर बस चला रहा था। पुलिस के अनुसार उसने आत्महत्या की थी। चार अन्य वयस्क आरोपियों पर दक्षिण दिल्ली की फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चल रहा है।
Leave a Reply