भारत ने जिंबाब्वे को ५८ रनों से हरा दिया
हरारे में भारत ने दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिंबाब्वे को ५८ रनों से हरा दिया है। जिंबाव्बे को मैच जीतने के लिए निर्धारित ५० ओवरों में २९५ रन बनाने थे लेकिन वह ९ विकेट पर २३६ रन ही बना सका। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट ने चार विकेट लिए। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ५० ओवर में आठ विकेट पर २९४ रन बनाए।
Leave a Reply