इराक में बम विस्फोटों में ५१ लोगों की मौत हो गई
मध्य और दक्षिणी इराक में श्रृंखलाबद्ध कार बम विस्फोटों में कम से कम ५१ लोगों की मौत हो गई है और दो सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि हमले मुख्यतः राजधानी बगदाद के शिया बहुल क्षेत्रों में हुए हैं। हमलावरों ने व्यस्त बाज़ारों और सुबह के समय भीड़भाड़ वाली गलियों को निशाना बनाया। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार अप्रैल से इराक में ढाई हजार से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं और २००८ के बाद से ये हिंसक घटनाएं चरम पर हैं।
Leave a Reply