भारत ने चीन में युवा विश्व शतरंज में स्वर्ण पदक हासिल किया
भारत ने चीन में युवा विश्व शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक हासिल किया है। कोलकाता के सायंतन दास और दिप्तायन घोष के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने फाइनल मुकाबले में ईरान को हराया। सायंतन ने दस चालों के मुकाबले में नौ बाजियां खेली और साढ़े सात अंक के साथ स्वर्ण पदक जीतां दिप्तायन ने दस में साढ़े आठ अंक के साथ रजत पदक हासिल किया।
Leave a Reply