ग्वालियर में हरियाली महोत्सव में लगेंगे 5 लाख पौधे
हरियाली महोत्सव में ग्वालियर जिले में स्वतंत्रता दिवस पर एक लाख पौधे रोपे जायेंगे। 15 अगस्त को जिले में गाँव से लेकर शहर तक जगह-जगह सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम के जरिए ये पौधे रोपे जायेंगे। मुख्य सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद जिला मुख्यालय पर आनंद नगर पार्क में होगा। सामूहिक वृक्षारोपण में जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक एवं स्वेच्छिक संगठनों तथा स्थानीय नागरिकों की भी भागीदारी होगी।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में महोत्सव के माध्यम से 7 करोड़ पौधे लगाये जायेंगे।हरियाली महोत्सव के लिये जिले में एक डिपो भी बनाया गया है। डिपो से सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ निजी संस्थाएँ भी निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकती हैं। निजी संस्थाओं को केवल यह बताना होगा कि वे कहाँ पर रोपण करने जा रही हैं। डिपो प्रभारी श्री एम पी एस बुंदेला से मोबाइल फोन नम्बर 94253-05121 पर संपर्क किया जा सकता है।
Leave a Reply