बस यात्रियों ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई
गुना जिले में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही भारी वर्षा के चलते राजस्थान से गुना आ रही एक बस झागर से निकलते ही तालाब के पानी में डूब गई.इसमें सवार डेढ़ दर्जन यात्री किसी तरह बस की छत से आसपास के पेड़ों पर चढ़ गए और कई घंटे तक वहीं बैठे रहे.आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने शाम तक मदद भेज दी थी. राजस्थान के नाहरगढ़ से गुना आने वाली यह बस जब बमोरी क्षेत्र के ग्राम झागर पहुंची, तो पीछे से बिजली का खंभा उस पर गिर पड़ा और आगे से सामरसिंगा तालाब टूटने से पानी का बहाव उसके आगे आ गया.
सौजन्य से “सहारा समय”
Leave a Reply