भारत ने अंडर १६ सैफ फुटबाल चैम्पियनशिप जीती

भारत ने अंडर-१६ सैफ फुटबाल चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में भारत ने मेजबान नेपाल को १-० से पराजित किया। भारत की ओर से एकमात्र गोल खेल के अठारहवें मिनट में जेरी लालरिम जआला ने किया। एक अन्य मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को १-० से हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। भूटान ने फेयर टीम की ट्राफी जीती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *