तिहाड़ जेल के पास अपना एफएम रेडियो
देश की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ जेल के पास अपना एफएम रेडियो स्टेशन हो गया है। जेल नम्बर-४ में शुरू किए गए इस एफएम रेडियो का उद्देश्य कैदियों का मनोरंजन और उन्हें रेडियों जॉकी का प्रशिक्षण देना है। इसका फायदा यह होगा कि एक तो जो हमारे प्रिज्नर्स हैं उनको आरजे में टे्रनिंग मिलेगी। दूसरा यह होगा कि जो भी हमें जेल से इंपोर्टेंट सूचना देनी होगी, एफएम के थ्रू जो है प्रिज्नर्स तक पहुंचा सकेंगे। जितना प्रिज्नर्स बीजी रहेंगे, उतनी उनकी क्रिएटिविटी रहेगी और वो कोई इंडिसिप्लिन पैदा नहीं करेंगे।
Leave a Reply