विभाजन के विरोध में प्रदर्शन जारी
अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर कांग्रेस के सात और सांसदों ने आज अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके साथ ही अलग राज्य बनाने के फैसले के खिलाफ इस्तीफा देने वाले सांसदों की संख्या नौ हो गई है।इस मुद्दे पर हैदराबाद में भी राजनीतिक सरगर्मी बनी रही। रायलसीमा और तटीय आन्ध्र क्षेत्रों में राज्य के विभाजन को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ गए हैं। सम्पत्तियों को जलाने और राष्ट्रीय नेताओं की मूर्तियों की तोड़-फोड़ की खबरों के मद्देनजर, कई जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। क्षेत्र के सभी तेरह जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं।विशाखापत्तनम में छात्रों की भूख हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही। शैक्षिक संस्थायें और व्यापारिक केन्द्र बंद रहे जबकि परिवहन सेवायें बुरी तरह प्रभावित रहीं जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
Leave a Reply