राजकोट टेस्ट से खतरा टला, 56 लाख रुपए खर्च कर सकेगा बीसीसीआई
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में 9 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच पर मंडरा रहे खतरे के बादल छट गए है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मैच के आयोजन के लिए बीसीसीआई को 56 लाख रुपए खर्च करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
इस मैच के आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई के विततीय लेन-देन पर रोक लगा रखी है। इसके विरोध में बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर कहा कि यदि फंड जारी नहीं किया गया तो बुधवार से शुरू होने वाले पहले भारत-इंग्लैंड टेस्ट को रद्द करना होगा।
राजकोट टेस्ट में इनके बीच देखने मिलेगी दिलचस्प भिड़ंत
दूसरी तरफ लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई के इस कदम का विरोध करते हुए इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया। लोढ़ा समिति के सचिव गोपाल शंकरनारायण ने कहा कि न तो बीसीसीआई और न ही किसी राज्य एसोसिएशन ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को स्वीकारने संबंधी हलफनामा पेश किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में 21 अक्टूबर को आदेश दिया था।
Leave a Reply