कालेधन के खिलाफ मोदी की गुगली के मुरीद हुए क्रिकेटर्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लैकमनी को रोकने के लिए देश में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का मंगलवार को ऐलान किया था। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की पूरे देश में सराहना की जा रही है और खेल हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर इस कदम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। किसी ने इसे बड़ी गुगली तो किसी ने किसी बड़ा छक्का बताया।
टीम इंडिया के चीफ कोच अनिल कुंबले ने लिखा, नरेंद्र मोदी की मेसिव गुगली (बड़ी गुगली)। बहुत बढि़या सर, आप पर गर्व हैं। दिग्गज स्पिनर हरभजनसिंह ने 500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन के प्रधानमंत्री मोदी के फैसले को बड़ा छक्का बताया। उन्होंने कहा कि इस बहादुरी भरे फैसले के लिए आप पर गर्व है।
ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने लिखा, यह नई करेंसी हमारे देश का भविष्य बनाएगी। शानदार और सही फैसला। पूर्व अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने इस फैसले की सराहना की। उन्होंने इसे अच्छा फैसला बताते हुए कहा कि पूरी दुनिया इस फैसले की प्रशंसा कर रही है।
Leave a Reply