पार्थिव पटेल को तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में चुना
युवा रिषभ पंत भले ही इस सत्र में जमकर बल्लेबाजी कर रहे हो, लेकिन टीम इंडिया के चीफ कोच अनिल कुंबले के अनुसार अनुभव और बेहतरीन कीपिंग की वजह से पार्थिव पटेल को तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में चुना गया।
कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पूर्वसंध्या पर कहा, ‘पार्थिव लगातार अच्छी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसी के चलते उन्हें टीम में चुना गया। रिषभ इस सत्र में जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनमें बहुत प्रतिभा है लेकिन पार्थिव को उनके अनुभव और बेहतरीन कीपिंग के कारण चुना गया।‘ कोच ने कहा कि रिद्धिमान साहा टीम के नंबर वन विकेटकीपर है, इसका तात्पर्य यह है कि पार्थिव के पास अपना कौशल दिखाने के लिए सिर्फ मोहाली टेस्ट ही है।
कुंबले ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि साहा तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे, उन्हें दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन यह चोट लगी थी। वे खेलना चाहते थे लेकिन हम उनकी चोट को बढ़ाना नहीं चाहते थे। इसी के चलते हमने उन्हें इस मैच में आराम देने का फैसला किया।
Leave a Reply