कारोबारियों को राहत देने का ऐलान
कैशलेस इकोनॉमी को प्रमोट करने के लिए केंद्र सरकार ने छोटे कारोबारियों को राहत देने का ऐलान किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ाने के लिए छोटे कारोबारियों को सरकार राहत देने जा रही है।
इसके तहत जो कारोबारी कैशलेस कारोबार करेंगे उनके 2 करोड़ के टर्नओवर आय 12 लाख रुपए मानी जाएगी और उन्हें डिजिटल पेमेंट पर टैक्स में भी राहत मिलेगी। पहले यह टैक्स 8 प्रतिशत था। वहीं जो कारोबारी डिजिटल बिजनेस नहीं करते उनकी आय 18 लाख मानी जाएगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि हमने कानून में बदलाव किया है और नोटबंदी के बाद डेबिट, क्रेडिट कार्ड के अलावा ई-वॉलेट का उपयोग तेजी से बढ़ा है। उन्होंने नोटबंदी पर कहा कि 8 नवंबर तक बाजार में 23 लाख करोड़ के कुल छपे हुए नोट थे जिनमें से 15.44 लाख करोड़ के नोट बंद हुए हैं।
इससे पहले वित्त मंत्री ने एक बार ही 5 हजार रुपए से ज्यादा जमा करवाने की शर्त को लेकर कहा था कि अगर आपके पास पुराने नोट हैं तो एक बार में जमा करवाने में क्या हर्ज है। इसे लेकर कोई सवाल नहीं होगा लेकिन बार-बार जमा करवाने पर सवाल पूछे जाएंगे।
Leave a Reply