फाइनेंशियल सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट

मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 73.25 अंकों की गिरावट के साथ 26522.20 के स्तर पर और निफ्टी 26.65 अंकों की कमजोरी के साथ 8152.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इंडेक्स की बात करें तो ऑटो (0.07 फीसदी), मेटल (0.44 फीसदी), फार्मा (0.30 फीसदी) और रियल्टी (0.03 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कोराबार कर रहे हैं। फाइनेंशियल सर्विस (0.55 फीसदी), एफएमसीजी (0.22 फीसदी), आईटी (0.34 फीसदी), और बैंकिंग में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप (0.24 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.31 फीसदी) की बढ़त देखने को मिल रही है।
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में 24 हरे निशान में और 27 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी पावरग्रिड (1.01 फीसदी), डॉ रेड्डी (0.60 फीसदी), टेक एम (0.55 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.47 फीसदी) और भेल (0.41 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट हीरोमोटो को (1.24 फीसदी), इंफी (1.21 फीसदी), बैंक ऑफ बड़ौदा (1.07 फीसदी), बजाज ऑटो (1.06 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.82 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *