पीवी सिंधु को प्लॉट तोहफे में

तेलंगाना सरकार ने आज ओलिंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को हैदराबाद के करीब 1100 गज का प्लॉट तोहफे में दिया। ओलिंपिक में ऐतिहासिक सफलता के लिए सरकार ने सिंधु को सम्मानित किया है।
ये प्लॉट हैदराबाद के शाइकपेत गांव में मौजूद है। प्लॉट तोहफे के रूप में देने के लिए सरकार द्वारा जो आदेश जारी हुआ उसमें लिखा था कि, ‘सरकार (तेलंगाना) ने सतर्कता के आंकलन करने के बाद हैदराबाद के जिला कलेक्टर का वो प्रस्ताव मंजूर कर दिया है जिसमें शाइकपेत गांव के दो जुड़े हुए प्लॉट्स को 1000 गज के एक प्लॉट में तैयार करके बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने पर भेंट करने की मांग रखी गई थी।’ गौरतलब है कि सिंधु ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *