गरीबों को खाद्यान्न वितरण के विशेष इंतजाम करें
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में बढ़ती हितग्राहियों की संख्या को देखते हुये संभागायुक्तों और जिला कलेक्टरों को खाद्यान्न वितरण के लिये विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिये। हर माह सात तारीख तक राशन का वितरण हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों की सूची में मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत मजदूरों, गाँव-शहरों में रहने वाले बेसहारा और नि:शक्त लोगों, हाथठेला-रिक्शा चलाने वालों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। उनके नाम जोड़ने के काम को प्राथमिकता दें। मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन 26 अगस्त को भोपाल में होगा। श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय में समाधान आन लाइन कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर और संभागायुक्तों से चर्चा कर रहे थे।
Leave a Reply