अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं गांगुली
पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात का खंडन किया कि वे बीसीसीआई अध्यक्ष पद के दावेदारों में सबसे आगे हैं।
बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर आ रही खबरों के बीच गांगुली ने कहा, मेरा नाम अनावश्यक रूप से लिया जा रहा है। मैं इसकी पात्रता नहीं रखता हूं। मैंने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में एक साल पूरा किया है और मेरे दो साल अभी बचे हैं। मैं बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हूं।‘
यह पूछे जाने पर कि क्या सीएबी लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करेगा, गांगुली ने कहा कि एसोसिएशन के पास इसे मानने के सिवा कोई चारा नहीं है। बुधवार को सीएबी पदाधिकारियों की बैठक है जिसमें भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी।
सीएबी चीफ ने कहा कि भले ही कई पदाधिकारी अब एसोसिएशन का चुनाव लड़ने में अपात्र हो जाएंगे, लेकिन इसके बाद भी कई काबिल व्यक्ति मौजूद है। भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में 22 जनवरी को होने वाले तीसरे टी20 मैच के बाद एसोसिएशन विशेष आमसभा आयोजित करेगा।
Leave a Reply