पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में पांच भारतीय सैनिक शहीद
जम्मू-कश्मीर में पुंछ सैक्टर में कल देर रात नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकी पर पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। इनमें एक जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर और चार जवान शामिल हैं। एक जवान इस हमले में घायल भी हुआ है।रक्षा सूत्रों ने कहा है कि कल आधी रात के बाद पाकिस्तानी सैनिक भारतीय क्षेत्र में घुस आए और नियंत्रण रेखा के पास उन्होंने सरला चौकी पर घात लगाकर हमला किया। सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह स्थिति का जायजा ले रहे हैं। यह हमला भारत-पाकिस्तान वार्ता प्रक्रिया बहाली की हाल की पहल की पृष्ठभूमि में हुआ है।
Leave a Reply