बहुत संभावनाएं हैं अश्विन में

भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों मैदान के अंदर तथा बाहर समान रूप से नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। स्पोर्ट्‍स कन्सलटेंट तथा मैनेजमेंट कंपनी आईटीडब्ल्यू कन्सल्टिंग प्रायवेट लिमिटेड ने अश्विन से नाता जोड़ा हैं और उनका इरादा इस साल के अंत तक ‍अश्विन को 15 से ज्यादा ब्रांड्‍स का एम्बेसडर बनाने का है।
आईटीडब्ल्यू के भैरव शांत ने कहा, ब्रांड अश्विन में बहुत संभावनाएं हैं और हम उन्हें वर्ष के अंत तक 15 से ज्यादा ब्रांड्‍स से जोड़ने का इरादा रखते हैं। अश्विन की छवि बहुत साफ है और मैदान में उन्हें टफ खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है। मैदान में उनकी प्रतिब‍द्धता देखने लायक होती है और कप्तान उन पर भरोसा कर सकता है।
इस कंपनी के अनुसार महान कपिलदेव के बाद अश्विन के रूप में टीम इंडिया को वास्तविक ऑलराउंडर मिला है।
अश्विन ने पिछले वर्ष दो आईसीसी अवॉर्ड्‍स ‍हासिल किए थे।
प्लेयर ऑफ द ईयर के अलावा उन्हें टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। अश्विन को आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर चुने जाने के बाद इस तरह का अनुबंध मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *