दो युवाओं ने किया कमाल
दो युवाओं ने वो कमाल किया जिसके बाद हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। दरअसल यहां के दो युवा बासित अहमद और मोहम्मद असरार ने सीआरपीएफ की मदद से स्पेन के थर्ड टायर फुटबॉल क्लब के लिए खेलेंगे।
घाटी में जिस तरह के हालात हैं ऐसे में इन दोनों युवाओं की ये कामयाबी बेहद खास है। इन दोनों ने खेल के प्रति अपने लगाव को जिंदा रखा और अब उसका फल उनसे सामने है।
आपको बता दें कि घाटी के वर्तमान हालात में पिछले चार महीनों से स्कूल और खेल कूद के क्षेत्र में छात्र कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में सीआरपीएल में स्पेन के इस फुटबॉल क्लब से हाथ मिलाया जिससे की जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके।
सीआरपीएफ की इस पहल के बाद बासित और असरार को स्पेन की टीम के साथ खेलने का मौका मिला। इस मुकाम को हासिल करने के बाद बासित ने कहा कि ये एक सपने जैसा है जो अब सच्चाई में बदलने जा रहा है।
इसके अलावा असरार ने कहा कि मैंने इसके बारे में कभी सोचा भी नहीं था। प्रतियोगिता काफी मुश्किल था मगर मैं खुश हूं कि बासित को चुना गया। अब मुझे भी सीखने का मौका मिलेगा और मैं अपना बेस्ट दूंगा।
कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक इन दोनों युवाओं के खेल से जुड़े सभी खर्चे स्पेन के इस क्लब द्वारा उठाए जाएंगे।सीआरपीएफ इंस्पेक्टर जनरल ज़ुल्फीकार हसन बताते हैं कि सीआरपीएफ ने स्पेन के क्लब के साथ हाथ मिलाया था। यह तो बहुत खुशी की बात है कि इन दोनों लड़कों को चुन लिया गया है।’
Leave a Reply