देखने को मिलेगी गीता और ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के बीच जोरदार भिड़ंत
सुपर स्टार आमिर खान की “दंगल” ने बॉक्स ऑफिस पर तलहका मचा रखा है लेकिन जिन महिला पहलवानों को केंद्रित कर यह फिल्म बनाई गई उनका जादू प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के दूसरे सत्र से अब तक नदारद है।
फिल्म की केंद्र बिंदु गीता फोगाट थी, जिन्होंने 2010 के दिल्ली राष्ट्रकुल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। गीता के साथ उनकी बहनें बबीता कुमारी, रितु फोगाट और संगीता फोगाट भी इस लीग में उतरी हैं लेकिन अब तक इन पहलवानों का कोई करिश्मा देखने को नहीं मिल पाया है।
उल्टे गीता और बबीता तो चोटों के कारण इस लीग से ही हट गई हैं। गीता और बबीता यूपी दंगल की टीम का हिस्सा थीं लेकिन दोनों ने खुद को अब इस लीग से अलग कर लिया है। गीता तो एक भी मुकाबला नहीं लड़ पाई जबकि बबीता को एक मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
58 किग्रा वर्ग में उम्मीद की जा रही थी कि गीता और ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। लेकिन यह मुकाबला परवान ही नहीं चढ़ पाया।
यूपी दंगल का पहला मुकाबला गत उपविजेता हरियाणा हैमर्स से था लेकिन यूपी ने 58 किग्रा वर्ग में ओलिंपिक कांस्य विजेता टयूनीशिया की मारवा अमरी के मैच को ब्लॉक कर दिया जिससे गीता मैट पर ही नहीं उतर पाई।
Leave a Reply