६१ रूपये ५१ पैसे प्रति डॉलर पर
बम्बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स तीन सौ अंक से अधिक की गिरावट के साथ १९ हजार के स्तर से नीचे आ गया है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स एक सौ छह अंकों की गिरावट के साथ खुला। अब से कुछ देर पहले यह ३८५ अंक गिरकर १८ हजार ७९६ पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ४९ अंकों की गिरावट के साथ खुला। अब से कुछ देर पहले यह १२१ अंक गिरकर ५ हजार ५४६ पर था।अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजर में आज डॉलर के मुकाबले रूपया का भाव टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर ६१ रूपये ५१ पैसे प्रति डॉलर पर आ गया।
Leave a Reply