फिट घोषित किया स्वर्ण पदक विजेता गीता फोगाट को

कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता गीता फोगाट को सोमवार को प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के लिए फिट घोषित किया गया।
इसके बाद उनकी टीम यूपी दंगल ने कहा कि वह मंगलवार को अपना मैच खेलेंगी। टीम ने घोषणा की कि गीता अब फिट हैं एनसीआर पंजाब रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगी।
हालांकि उनकी बहन बबीता चोट के कारण बाहर हो गई हैं। यूपी दंगल के मालिक सन्नी कत्याल ने कहा कि बबीता हरियाणा हैमर्स के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गई थीं। वह नहीं खेल पाएंगी, लेकिन अपने साथियों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित रहेंगी।
डब्ल्यूएल में एनसीआर पंजाब रॉयल्स की तरफ से खेल रहे अजरबेजान के पहलवान तोगरुल एसग्रोव (65 किग्रा) चोट के कारण लीग से बाहर हो गए हैं।
लंदन के स्वर्ण और रियो ओलिंपिक के रजत पदक विजेता एसग्रोव ने रविवार को दिल्ली सुल्तांस के सुरजीत सिंह को 30 सेकेंड में चित कर दिया था।
आयोजकों के अनुसार एसग्रोव की जगह 2016 व‌र्ल्ड कप के रजत पदक विजेता रूसी पहलवान इल्यास इद्रिसोविच बेकबलातोव को टीम में शामिल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *