दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा श्रीलंका के खिलाफ
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरेंगे तो यह उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा।
अमला की इस उपलब्धि पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने उनकी सराहना की और यहां तक कह दिया कि हो सकता है कि अमला दक्षिण अफ्रीका के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले आखिरी बल्लेबाज हों।
डुप्लेसिस ने कहा, ‘मैं बहुत बड़ी बात कहने जा रहा हूं। अमला 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के संभवतः आखिरी बल्लेबाज हो सकते हैं, क्योंकि जिस तरह से क्रिकेट बदल रहा है, उससे ऐसा ही प्रतीत होता है।
टेस्ट क्रिकेट इस दौरान काफी बदला है।’ डुप्लेसिस ने कहा, ‘क्विंटन डीकॉक, कैगिसो रबादा इस समय युवा हैं, लेकिन भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
अब, टी-20 मैचों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए मेरा मानना है कि खेल बदल रहा है। अब इतनी क्रिकेट हो रही है कि आप लंबे समय तक नहीं खेल सकते।
Leave a Reply