अमीर और गरीब के बीच की खाई अब हो गई और अधिक
ऑक्सफेम ने सोमवार को एक विश्लेषण जारी किया है, जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है। सुपर अमीर लोगों और दुनिया की आधी आबादी के बीच पैसों की खाई पहले की तुलना में बढ़ती जा रही है।
बिल गेट्स से माइकल ब्लूमबर्ग तक दुनिया के आठ लोगों के पास इतनी दौलत है, जितनी 3.6 अरब लोगों के पास है। दावोस के स्विस स्की रिसोर्ट में ग्लोबल पॉलिटिकल एंड बिजनेस एलीट्स की सालाना बैठक में ऑक्सफेम ने यह जानकारी दी।
अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए गरीबी उन्मूलन संगठन ऑक्सफेम ने कहा कि बहुत अमीर और गरीब के बीच की खाई सिर्फ एक साल पहले की तुलना में अब और अधिक हो गई है। संगठन ने नेताओं से आग्रह किया कि वे लोग इस समस्या पर सिर्फ बातें नहीं करें, बल्कि इसे दूर करने की कोशिश भी करें।
संगठन ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो इस तरह की असमानता के खिलाफ जनता का गुस्सा और आगे बढ़ेगा। इससे राजनीति को हिला कर रख देने वाले नतीजे सामने आएंगे, जैसे अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत और पिछले साल और यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए ब्रिटेन का वोट देना।
यह कितना अजीब है कि इतनी अधिक मात्रा में धन कितने सीमित लोगों के पास है। जबकि हर 10 में से एक व्यक्ति रोजाना 2 डॉलर से भी कम में जी रहा है। सबसे ज्यादा धनी लोगों में स्पेन के फैशन हाउस इंडिटेक्स के संस्थापक एमैनसिओ ओर्टेगा, फाइनेंसर वारेन बफेट, मैक्सिकन बिजनेस मैग्नेट कार्लोस स्लिम हेलु, अमेजन के मालिक जेफ बेजोस, मार्क जकरबर्ग, ओरेकल के लैरी एलिसन और न्यूयॉर्क के पूर्व महापौर ब्लूमबर्ग हैं।
Leave a Reply