पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को विराट कोहली ने विवियन रिचर्ड्स की याद दिला दी
विराट कोहली ने रविवार को पुणे वन-डे में इंग्लैंड के खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को विवियन रिचर्ड्स की याद दिला दी।
वेंगसरकर के अनुसार इस शतकीय पारी के दौरान कोहली ने जो दो शुरुआती बाउंड्रीज लगाई उनको खेलने का अंदाज बिलकुल कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज विव रिचर्ड्स जैसा था। रिचर्ड्स इसी तरह विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां बिखेरते थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वेंगसरकर को कोहली के जिन दो शॉट्स ने रिचर्ड्स की याद दिलाई उनमें आगे निलककर लांग ऑन पर लगाया छक्का शामिल है। इसके कुछ गेंदों बाद कोहली ने आगे निकलकर कवर के उपर से लगाया गया चौका शामिल है।
वेंगसरकर ने कहा कि पुणे वन-डे की जीत टीम इंडिया के लिए स्पेशल है, क्योंकि उसने चार विकेट सस्ते में गंवा दिए थे। खराब शुरुआत के बाद जीत के लिए काउंटर अटैक ही एकमात्र रास्ता था और कोहली के नेतृत्व में टीम ने यह एप्रोच अपनाया। यह एक महान खिलाड़ी के गुण है।
Leave a Reply