इंग्लैंड के प्रदर्शन पर मास्टर ब्लास्टर ने पीयर्स मॉर्गन की खिंचाई की
ब्रिटिश जर्नलिस्ट और टीवी पर्सनलिटी पीयर्स मॉर्गन को अब वीरेंद्र सहवाग के मैदानी जोड़ीदार सचिन तेंडुलकर की गुगली का सामना करना होगा। भारत के खिलाफ जारी सीरीज में इंग्लैंड के प्रदर्शन पर मास्टर ब्लास्टर ने पीयर्स मॉर्गन की खिंचाई की है।
सचिन ने महेंद्रसिंह धोनी और युवराज सिंह का फोटो पोस्ट करते हुए गुरुवार को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा था, ‘एक सुपरस्टार और रॉकस्टार के बीच अभूतपूर्व साझेदरी। हमें इसे देखकर मजा आया।‘ पीयर्स ने इस पर ट्वीट के जरिए सचिन से पूछा, ‘क्या आप इसी उम्र के सुपरस्टार और रॉकस्टार को जानते हो, जिन्हें हम इंग्लिश टीम में लाए ताकि भारत को ज्यादा टक्कर दे सके।‘
मॉर्गन का यह ट्वीट व्यंगात्मक लहजे का था और उनका इशारा अपने पसंदीदा खिलाड़ी केविन पीटरसन की तरफ था। लेकिन सचिन के ट्वीट ने उन्हें हमेशा के लिए चुप कर दिया।
सचिन ने लिखा, ‘मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही नाम आ रहा है और आपने सही अंदाजा लगाया।‘
Leave a Reply