वन-डे क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर बने धोनी

महेंद्रसिंह धोनी ने गुरुवार को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वन-डे के दौरान एक विशेष उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने इस मैच के दौरान वन-डे क्रिकेट में भारत के 4000 रन पूरे किए और वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंडुलकर के बाद दूसरे क्रिकेटर बने।
धोनी ने कटक वन-डे में जैसे ही 9 रन पूरे किए, वे इस विशेष मंजिल तक पहुंचे। धोनी ने भारत में 110वें मैच की 110वीं पारी में 4000 रन पूरे किए। धोनी ने कटक वन-डे में 134 रनों की पारी खेली। अब वे भारत में 58.92 की औसत से 4125 रन बना चुके हैं। वैसे धोनी वन-डे क्रिकेट में 9000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
सचिन तेंडुलकर ने सबसे पहले भारत में 4000 रन वन-डे पूरे किए थे। सचिन अपने चमकीले वन-डे करियर में भारत में 164 मैचों में 48.11 की औसत से 6976 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपने देश में 20 शतक और 38 अर्द्धशतक बनाए। सचिन ने वन-डे करियर में कुल 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए, जो वन-डे क्रिकेट में दुनिया के किसी भी बल्लेबाज द्वारा ‍बनाए गए सर्वाधिक रन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *