मलेशिया मास्टर्स ग्रांप्रि गोल्ड बैडमिंटन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया साइना नेहवाल ने
विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सत्र के पहले मलेशिया मास्टर्स ग्रांप्रि गोल्ड बैडमिंटन के महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
साइना ने 40 मिनट चले मुकाबले में विश्व की 40वें नंबर की इंडोनेशिया की फितरियानी फितरियानी को 21-15, 21-14 से हराया। अब उनका मुकाबला हांगकांग की यिप पुई यिन से होगा।
पुरुषों में विश्व के 19वें नंबर के खिलाड़ी अजय जयराम इंडोनशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग के सामने टिक नहीं सके। गिंटिंग ने सिर्फ 28 मिनट चले मुकाबले में जयराम को 21-13, 21-8 से हराया।
साइना नेहवाल ने कहा कि सक्रिय करियर के साथ अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के एथलीट आयोग के सदस्य की जिम्मदारी संभालना आसान नहीं है। लंदन ओलिंपिक की कांस्य विजेता साइना को पिछले साल अक्टूबर में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
विश्व बैडमिंटन संघ के मुताबिक, साइना ने कहा- “किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए यह एक दुर्लभ सम्मान है। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं शीर्ष स्तर पर खेल रही हूं और अपने खेल को सौ फीसद देना चाहती हूं। हालांकि मैं आयोग के सदस्य के तौर पर भी अपना समय देना चाहती हूं, क्योंकि मुझे आयोग के साथ विभिन्न खेलों में सुधार और खिलाड़ियों की समस्याओं के बारे में बात करनी है। एथलीट आयोग में कई चीजें शामिल रहती हैं, इसलिए यह केवल मेरा काम नहीं है। आयोग में मुझे सहयोग देने के लिए तमाम और लोग भी होंगे”
Leave a Reply