भारत के संयम की परीक्षा न लें
भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि भारतीय गश्ती दल पर मंगलवार के हमले का नियंत्रण रेखा पर भारत के बर्ताव पर और पाकिस्तान के साथ उसके संबंधों पर भी असर पड़ेगा। इस मुद्दे पर कल संसद में सख्त शब्दों में दिए बयान में रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि पाकिस्तान हमारे संयम की परीक्षा न ले। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को भारत की ओर से हर समय संयम की ही अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए और ना ही भारतीय सेना की क्षमता कम करके आंकनी चाहिए। नियंत्रण रेखा की मर्यादा बनाए रखने के भारत सरकार के संकल्प पर भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
Leave a Reply