भारत ने इंग्लैंड को 129 रनों से हराया
हिमांशु राणा और हार्विक देसाई के अर्द्धशतकों की मदद से भारत ने अंडर-19 क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 129 रनों से हराया। भारत के 287/8 के जवाब में इंग्लैंड की पारी 33.4 ओवरों में 158 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। मैक्स होल्डन और जॉर्ज बार्टलेट के जल्दी आउट होने के बाद मेहमान पारी संभल नहीं पाई। सिर्फ डेलरे रॉलिंस ही भारतीय गेंदबाजों का प्रतिकार कर पाए। उन्होंने सर्वाधिक 46 रन बनाए। ओली पोप ने 24 रनों का योगदान दिया। अनुकूल रॉय ने 34 रनों पर 3 विकेट लिए। शिवम मावी और ईशान पोरेल ने 2-2 विकेट हासिल किए।
इससे पहले हिमांशु राणा ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को ठोस शुरुआत दिलाई। उन्होंने 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। इसके बाद हार्विक देसाई ने मध्यक्रम को मजबूती प्रदान की। उन्होंने 62 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 75 रन बनाए। कमलेश नागरकोटी ने 36 रनों की नाबाद पारी खेली। मैथ्यू फिशर ने 44 रनों पर 4 और हैनरी ब्रू्क्स ने 60 रनों पर 3 विकेट लिए।
Leave a Reply