फार्मेसी छात्रा की आत्महत्या दुर्भाग्यपूर्ण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में फार्मेसी की छात्रा द्वारा रेगिंग से पीड़ित होकर आत्महत्या करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पूरे प्रदेश में रेगिंग पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रेगिंग की रोकथाम को गंभीरता से लिया जाये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक होने पर रेगिंग की रोकथाम के लिये और अधिक कड़े प्रावधान लागू किये जायेंगे।
Leave a Reply