मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ईद की शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों को ईद की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री चौहान ने अपने बधाई संदेश में कहा कि रमजान के पवित्र महीने में इबादत के बाद खुशी और उल्लास बाँटने का यह त्यौहार समाज मेंआपसी भाई-चारे, प्रेम एवं सौहार्द के बंधन को मजबूत बनाता है।श्री चौहान ने कहा कि ईद का त्यौहार मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देता है। देश-प्रदेश में अमन-चैन भाई-चारा बना रहे। हमारा देश-प्रदेश लगातार प्रगति में आगे बढ़े। सब सुखी हों, सब निरोगी हों, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो। उन्होंने इस कामना के साथ नागरिकों से कहा है कि प्रदेश की परंपरा के अनुसार वे ईद के पर्व को पारंपरिक उत्साह और सद्भावना के साथ मनाये।
Leave a Reply