विकेटकीपर ल्यूक रोंची की न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई
विकेटकीपर ल्यूक रोंची की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरू सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई है। वह चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं।
न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑकलैंड में एक टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच वन-डे खेले जाएंगे। मेजबान ने टी-20 मैच के साथ ही पहले दो वन-डे के लिए टीम की घोषणा की है।
टी-20 टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, टॉम ब्रूस, लोकी फर्ग्यूसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मूनरो, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, बेन व्हीलर।
वन-डे टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, लोकी फर्ग्यूसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर।
Leave a Reply