बैडमिंटन चैंपियनशिप साइना और सिंधु की अनुपस्थिति में
भारत मंगलवार से यहां शुरू होने वाली पहली एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में शीर्ष महिला शटलरों साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के बिना उतरेगा। उसका दारोमदार पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणय और डबल्स जोड़ियों पर होगा।
शुरुआती टीम में शामिल इन दोनों ओलिंपियनों ने आगामी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की तैयारी के लिए अंतिम समय में टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया, इनमें अगले महीने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप भी शामिल है।
साइना और सिंधु की अनुपस्थिति में तन्वी लाड और हाल में राष्ट्रीय चैंपियन और पोलिश ओपन विजेता बनी रितुपर्णा दास महिला सिंगल्स में चुनौती की अगुआई करेंगी।
पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणय और सैयद मोदी ग्रां प्रि गोल्ड के विजेता समीर वर्मा के कंधों पर जिम्मेदारी होगी। मुकाबलों में तीन डबल्स मैच शामिल हैं, भारत का भाग्य पिछले महीने सैयद मोदी खिताब जीतने वाले प्रणय जेरी चोपड़ा व एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी, बी सुमित रेड्डी और मनु अत्री की पुरुष डबल्स जोड़ी और अश्विनी पोनप्पा और सिक्की की महिला डबल्स की नई जोड़ियों पर निर्भर करेगा।
भारत को टूर्नामेंट में कोरिया और सिंगापुर के साथ ग्रुप “डी” में रखा गया है, जिसमें एशियाई पावरहाउस जैसे चीन, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाइलैंड भी शामिल हैं।
Leave a Reply