फुटबॉल, क्रिकेट और चेस मैच हुए फेस्ट ‘स्पर्धा’ में

मैनेजमेंट स्टूडेंट्स अक्सर किताबों और केस स्टडीज में उलझे नजर आते हैं, लेकिन मंगलवार से डीएवीवी के डिपार्टमेंट स्कूल ऑफ कॉमर्स के तीन दिनी फेस्ट ‘स्पर्धा’ में इनका अलग अंदाज देखने को मिला।अंतरामहाविद्यालयीन प्रतियोगिता में पहले दिन आईसीएच के पास स्थित फुटबॉल ग्राउंड में फुटबॉल, क्रिकेट और चेस मैच हुए।
फुटबॉल और क्रिकेट में कॉलेज के अलग-अलग क्लास की टीमों ने नॉकआउट राउंड खेला। आज इसके सेमीफाइनल्स खेले जाएंगे। चेस में तन्वी भावे पहले, शिवी चौहान दूसरे और रितिका फतेहचंदानी तीसरे स्थान पर रहीं। शुभारंभ डीएवीवी के कुलपति नरेंद्र धाकड़ ने किया।
इस मौके पर स्कूल ऑफ फिजिकल साइंस के पूर्व एचओडी डॉ. कुर्रेशी, वर्तमान एचओडी डॉ. एस. दुधाले और स्कूल ऑफ कॉमर्स की एचओडी डॉ. प्रीति सिंह बतौर अतिथि मौजूद थे। स्पर्धा में तीन दिन में फुटबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, चेस और खो-खो की प्रतियोगिताएं होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *