हमें यूरोप में जीत की जरूरत है फुटबॉलर लुकास

पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के फुटबॉलर लुकास ने मजाक करते हुए कहा कि बार्सिलोना (बार्सा) के स्टार लियोनेल मैसी को सिर्फ बांध कर ही रोका जा सकता है।
बार्सिलोना की टीम मेजबान के खिलाफ चैंपियंस लीग का मैच खेलने के लिए यहां पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि हमें यूरोप में जीत की जरूरत है। हम जानते है हम जीत सकते हैं।
2013 और 2015 में चैंपियंस लीग का क्वार्टर फाइनल मैच बार्सिलोना से गंवाने वाली पीएसजी के पास इस बार बदला लेने का अच्छा मौका है, लेकिन बार्सिलोना की तिकड़ी मैसी, नेमार और लुईस सुआरेज से पार पाना उनके लिए आसान नहीं होगा। लुकास ने कहा कि कोई भी टीम अपराजेय नहीं है, लेकिन मेरे लिए निश्चित रूप से वे पसंदीदा हैं। वह विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है और हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।
मैसी चैंपियंस लीग के इस सत्र में पांच मैचों में सबसे अधिक 10 गोल करने वाले फुटबॉलर हैं। जब लुकास से पूछा गया कि मैसी को कैसे रोका जा सकता है तो वह हंसने लगे और कहा कि मेरे लिए उन्हें रोकना असंभव है। तुम उसे बांध दो।
ब्राजील के 24 वर्षीय लुकास को अपने ही देश के स्टार खिलाड़ी नेमार पर गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा कि वह (नेमार) एक अच्छा उदाहरण है। मैं उसके लिए खुश हूं, जो वह वहां (बार्सिलोना) और राष्ट्रीय टीम के लिए कर रहा है। नेमार की मैसी से तुलना पर लुकास ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह मैसी हो सकता है, क्योंकि हर खिलाड़ी का अपना खेलने का तरीका होता है और वह इतिहास बनाता है। मुझे लगता कि मैसी के बाद वह बहुत बड़ा खिलाड़ी बनेगा और बार्सिलोना के लिए रिकॉर्ड बनता रहेगा। वहीं गुरुवार को इस लीग में रीयल मैड्रिड का सामना नपोली टीम से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *