शेयर बाजार की शुरूआत सपाट
एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत सपाट हुई। करीब 9:30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 35 अंकों की गिरावट के साथ 28434 के स्तर पर और निफ्टी महज 5 अंक कमजोर होकर 8816 के स्तर कारोबार कर रहा है। सुस्त कारोबार के बीच छोटे और मझौले शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.10 फीसद और स्मॉलकैप इंडेक्स चौथाई फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेक्टोरिल इंडेक्स की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आईटी इंडेक्स में 0.57 फीसद और रियल्टी इंडेक्स में 0.34 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। बाकी सभी सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे जज्यादा गिरावट मेटल (0.50 फीसद), फार्मा (0.39 फीसद) और सराकरी बैंकिंग (0.30 फीसद) इंडेक्स में देखने को मिल रही है।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में 23 बढ़त के साथ और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईडिया, भारतीय एयरटेल, हिंदुस्तान लीवर, जी एंटरटेनमेंट और गेल के शेयरों में देखने को मिल रही है। वहीं सिप्ला, बॉश, हिंडाल्को, यस बैंक और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर हैं।
एक्सपर्ट का मानना है कि एक्सपायरी वाले हफ्ते में कुछ शेयरों में शॉर्ट कवरिंग के चलते तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं निफ्टी के लिहाज से 8800-8750 का स्तर अहम सपोर्ट होगा। ऊपर की तरफ यह स्तर 8880-8950 का होगा।
Leave a Reply