ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में सांत्वना जीत दर्ज की
जेम्स फॉकनर (20/3) और लेग स्पिनर एडम झंपा (25/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में 41 रनों से सांत्वना जीत दर्ज की।
इस जीत से कंगारू टीम अपने घर में लगातार दो टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप से बच गई। हालांकि श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। झंपा मैन ऑफ द मैच और असेला गुणारत्ने मैन ऑफ द सीरीज रहे।
पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 18 ओवरों में 146 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका को कप्तान उपुल थरंगा (14) और दिलशान मुनावीरा (37) ने अच्छी शुरुआत दी और दोनों ने 22 गेंदों पर 41 रन जोड़ दिए।
इसके बाद मिलिंदा श्रीवर्धने (35) अकेले लड़ते रहे और मेजबान गेंदबाजों ने दूसरे छोर से विकेट चटकाते हुए जीत हासिल कर ली। दो बल्लेबाज रनआउट हुए।
इससे पहले माइकल क्लिंगर (62,43 गेंद, 6×4, 1×6) और कप्तान एरोन फिंच (53, 32 गेंद, 5×4, 3×6) ने पहले विकेट के लिए 51 गेंदों में 79 रन जोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दी।
दोनों के अलावा बेन डंक (28) और ट्रेविस हेड (30) ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूती दी। दासुना सनाका व लसिथ मलिंगा को 2-2 विकेट मिले।
Leave a Reply