विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्न ने
महान स्पिनर शेन वॉर्न ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्न के अनुसर विराट के खेल में महान क्रिकेटरों विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा का मिश्रण नजर आता है।
वॉर्न ने कहा, विराट इस समय दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। हैरत होती है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतने जल्दी इतने सारे शतक बना दिए। उनके खेल में रिचर्ड्स, तेंडुलकर और लारा का मिश्रण नजर आता है। तेंडुलकर और लारा के समान बल्लेबाजी करने वाले विराट में विराट का स्वैग नजर आता है। मैं उनका फैन हूं और मुझे उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद है। वे एक आक्रामक कप्तान है और मुझे उनकी आक्रामकता पसंद है।
वॉर्न ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन यह सीरीज बहुत नजदीकी होगी। टीम इंडिया इस समय जबर्दस्त फॉर्म में चल रही है और उसे उसके घर में हराना हमेशा ही कठिन रहा है। हमने उसे 2004 में हराया था, लेकिन उसके बाद से इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए है।
Leave a Reply