मशहूर बॉक्सर मोहम्मद अली के बेटे को दो घंटे तक पूछताछ को फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर रोके रखा गया
मशहूर बॉक्सर मोहम्मद अली के बेटे मोहम्मद अली जूनियर को दो घंटे तक फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर रोके रखा गया। आव्रजन के अधिकारियों ने उसने पूछताछ की और यह भी पूछा कि क्या तुम मुसलमान हो।
मोहम्मद अली जूनियर अपने मां के साथ जमैका गए थे और वहां से लौटते वक्त यह घटनाक्रम हुआ। अब वे अमेरिकी सरकार पर केस करने पर विचार कर रहे हैं।
घटनाक्रम 7 फरवरी का है। उस समय मोहम्मद अली की पहली पत्नी खालिहा भी साथ थीं। खालिहा को छोड़ दिया गया कि बेटे को एक छोटे से कमरे में बंद कर दो घंटे तक पूछताछ की गई। बार-बार यही पूछा गया कि क्या तुम मुसलमान हो।
मोहम्मद अली जूनियर के प्रवक्ता क्रिस मांसिनी ने बताया, अधिकारियों ने यह भी पूछा कि यह नाम उन्हें किसने दिया।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद अली का वो वीडियो फिर हुआ वायरल, जाने क्या है माजरा
ट्रंप ने दिये हैं सख्ती से आदेश
मालूम हो, राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप प्रवासियों पर सख्त हैं। उन्होंने सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक रखी है। कहा जा रहा है कि अमेरिका में बदली हवा के दौर में वहां रहने वालों को अनिश्चितताओं के दौर से गुजरना पड़ रहा है।
Leave a Reply