चीनी मुक्केबाज ने इनकार कर दिया भारतीय मुक्केबाज विजेंदरसिंह से मुकाबला करने से
डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट मुक्केबाजी चैंपियन चीन के जुल्पिकार मैमैतियाली ने भारतीय मुक्केबाज विजेंदरसिंह से मुकाबला लड़ने से इनकार कर दिया है। दोनों के बीच यह मुकाबला 1 अप्रैल को होना था।
इस मुकाबले के प्रमोटर आईओएस बॉक्सिंग के नीरव तोमर के अनुसार हमने चीनी मुक्केबाज के प्रमोटरों से चर्चा की, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। भले ही चीनी मुक्केबाज पीछे हट गया हो, लेकिन मुकाबला 1 अप्रैल को तय समय पर होगा। अब विजेंदर किस मुक्केबाज से लड़ेंगे इसका फैसला जल्द ही किया जाएगा। मुकाबला मुंबई में ही होगा। हमारी कई अन्य मुक्केबाजों से चर्चा चल रही है। विजेंदर इस समय मैनचेस्टर में अपने ट्रेनर ली बेअर्ड के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे हैं।
कोई मुकाबला नहीं हारा भारतीय मुक्केबाज : विजेंदर पेशेवर मुक्केबाजी में अब तक कोई मुकाबला नहीं हारे। उन्होंने सभी 7 मुकाबले जीते हैं, जिनमें से अधिकांश में विपक्षी को नॉक आउट किया है। वे मार्च के अंतिम सप्ताह में मुकाबले के लिए भारत लौटेंगे।
Leave a Reply