विक्रांत का आज कोच्चि में जलावतरण किया
भारत ने देश में निर्मित अपने पहले विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का आज कोच्चि में जलावतरण किया। परंपरा के अनुसार रक्षामंत्री की पत्नी श्रीमती एलिजाबेथ एंटनी ने इस पोत को समुद्र में उतारा। इस मौके पर रक्षामंत्री ए.के एंटनी ने कहा कि देश के तटवर्ती क्षेत्रों और द्वीपों की रक्षा तथा समुद्री रास्तों को देश के हित में खुला रखने के लिए चौकस और मजबूत नौसेना की जरूरत है।
Leave a Reply