अंकुर मित्तल ने शूटिंग वर्ल्ड कप में जीत दिलाकर भारत को दिया रजत पदक
भारत के अंकुर मित्तल ने आईएसएसएफ विश्व कप में भारत को डबल ट्रैप में रजत पदक दिलाया। यह इस विश्व कप में आधिकारिक रूप से भारत का पहला पदक है, क्योंकि जीतू राय और हिना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में पहला स्थान हासिल किया, लेकिन वह ट्रायल इवेंट है।
ऑस्ट्रेलिया के जेम्स विलेट ने स्वर्ण पदक जीता जबकि ग्रेट ब्रिटेन के स्टीव स्कॉट ने कांस्य पदक जीता। विलेट ने 75 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि अंकुर को 74 अंकों के साथ रजत पदक पर संतोष करना पड़ा।
वैसे मित्तल इस विश्व कप की ज्यादा खुशी नहीं मना पाएंगे, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) ने एक सप्ताह पहले ही अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसीटो) को टोक्यो ओलिंपिक के स्पर्धा कार्यक्रम में से डबल ट्रैप समेत दो और इवेंट्स को हटाने की सिफारिश की है। इसके चलते अब डबल ट्रैप के शूटर्स को ट्रैप या स्कीट इवेंट में शिफ्ट होना होगा।
24 वर्षीय अंकुर ने कहा, यह बहुत निराशाजनक होगा, क्योंकि आप पूरी जिंदगी एक इवेंट की प्रैक्टिस करते हैं और अचानक आपसे दूसरे इवेंट में शिफ्ट करने को कहा जाता है।
Leave a Reply